सीएम योगी का ऐलान, यूपी में 2 लाख पदों पर भर्ती जल्द
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इंतजार में जो भी अभ्यर्थी बैठे हुए हैं या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार 2 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए एक सूचना जारी की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के लिए 2 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां जल्द ही निकाली जाएंगी। अगर आप भी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के सपने देख रहे हैं या सरकारी नौकरी में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह बड़ा समाचार है।