सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि ‘जो INDIA से घबरा रहे वो देश क्या आगे बढ़ाएंगे’। जनता से उन्होंने पूछा BJP को इतना देख लिया अब कितना देखोगे। INDIA गठबंधन के लोगों ने काम किए हैं। देश की जनता के हित में कई काम किए। मणिपुर में भाजपा का स्वार्थ है। BJP के लोग लोकसभा में नहीं आ रहे हैं। किसानों की कौन सी आय दोगुनी हुई है। गठबंधन के पीएम चेहरे के सवाल पर बोले हमारे पास पीएम पद के लिए तो चॉइस महिला पीएम, बुजुर्ज पीएम चाहिए तो वो भी मिलेंगे। आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं।