अगस्त क्रान्ति दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के तत्वावधान में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन, प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया l

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी ने कहा कि 9 अगस्त को हर साल “भारत छोड़ो आंदोलन” दिवस मनाया जाता है आज से 81 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को “अंग्रेजो भारत छोड़ो” का नारा दिया उसी दिन अगस्त क्रांति का बिगुल बजा और महात्मा गांधी के कुशल नेतृत्व में अगस्त क्रान्ति की लड़ाई लड़ी गई और 1947 में हमें अंग्रेजो से आजादी मिली l हमें गांधी जी के आदर्शों पर चलकर देश में सामाजिक समरसता को कायम करने की शपथ लेने की आवश्यकता है।

इस दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदर के पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि 9 अगस्त देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसमें उसने यह ठान लिया था कि हमें आज़ादी चाहिए और हम आज़ादी लेकर रहेंगे l

अगस्त क्रान्ति से उन लोगों को सबक लेनी चाहिए, जो ये कहते है कि हमें आजादी 2014 में मिली, उन फिरका परस्त लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आत्मबल और उनके बताए गए आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है l

संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा की अगस्त क्रांति “करो या मरो” के संकल्प यात्रा के साथ शुरू हुआ और जब तक देश की गुलामी आजादी में तब्दील नहीं हो गई तब तक वीर जवानों ने संघर्ष का साथ नहीं छोड़ा ।

पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में संवैधानिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं ऐसे में फिर से क्रांति की अलख जगाने की आवश्यकता है। फिर से एकजुट होकर हम सभी को अगस्त क्रांति की तरह राहुल गांधी जी के नेतृत्व में दूसरी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर इन फिरका परस्त ताकतों से लड़ना होगा और तभी हम देश को बना पाएंगे l

इस दौरान कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, कार्यालय प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, नगर कांग्रेस प्रभारी संजय इश्तियाक, जिला कांग्रेस महासचिव आशुतोष तिवारी, अभिषेक मिश्रा, कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष रामरतन तिवारी, विश्वास सिंह, कांग्रेस सेवादल सचिव अभय किशोर त्रिपाठी,राम शिरोमणि वर्मा, उमेश तिवारी,मोनू मिश्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button