सीमा हैदर पर बन रही है फिल्म, ‘कराची टू नोएडा’ है फिल्म का नाम

मेरठ। पाकिस्तान के कराची से नोएडा पहुंची सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन को लेकर एक फिल्म बन रही है। इस फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आया है, जिसमें सीमा हैदर का किरदार निभा रही अभिनेत्री अपने चार बच्चों संग बॉर्डर पार करती नजर आ रही हैं।

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

फिल्म को मेरठ के फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी बना रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर भरत सिंह हैं। फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का जो पोस्टर लॉन्च किया गया है उसमें सीमा हैदर के तीन अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं।

फिल्म में सीमा का किरदार मॉडल फरहीन फलक निभाएंगीं। फरहीन इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा में भी पाकिस्तान की एंकर के रूप में नजर आ चुकी हैं। फिल्म का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम’ 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button