तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए
आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए कॉन्ग्रेस इसकी तैयारी में जुटी हुई है। इन्हीं तैयारियों के चलते एक पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कॉन्ग्रेस ने 17 सितंबर को हैदराबाद में एक बैठक बुलाई थी।
इस बैठक में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। इन नेताओं के शहर आगमन पर उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर लगाए थे। ऐसे ही एक पोस्टर में सोनिया गाँधी को ‘भारत माता’ के रूप में दिखाया गया है।
पोस्टर में सोनिया गाँधी को मुकुट लगाए और तिरंगे की तरह कपड़े पहने दिखाया गया है। उनके दाएँ हाथ में तेलंगाना का नक्शा दिखाया गया है। भाजपा ने इस पर हमला करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के लिए हमेशा ही राष्ट्रवाद से पहले परिवारवाद रहा है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (ट्विटर) पर लिखते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस ने भारत का अपमान करते रहने की आदत बना ली है।