एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स की पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
हांगझोऊ/चीन, 25 सितंबर 2023। चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह मेडल 10 मीटर मेंस एयर राइफल में मिला है। एशियन गेम्स के दूसरे दिन सोमवार को भारत की शुरुआत ही गोल्ड मेडल से हुई।
भारतीय शूटर्स की तिकड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला गोल्ड दिलाया। अब भारत के कुल 7 मेडल हो गए हैं।
आमतौर पर चीन का शूटिंग में दबदबा रहा है। लेकिन इस बार 10 मीटर मेंस राइफल में भारत ने चीन को पछाड़ दिया। चीन तीसरे और कोरिया दूसरे नंबर पर रहा। भारतीय शूटर्स ने गेम में 1893.7 पॉइंट्स के साथ जीत हासिल की। कोरिया को 1890.1 पॉइंट्स और चीन को 1888.2 पॉइंट्स मिले।
भारतीय रोइंग टीम को भी एशियन गेम्स के दूसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुषों की चार सदस्यीय भारतीय टीम ने यह जीत हासिल की। भारतीय एथलीट भीम, पुनीत, जसविंदर और आशीष ने 6:10.81 मिनट में रेस को खत्म किया।