चीन में चल रहे एशियाड क्रिकेट फाइनल में भारतीय बेटियों ने श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल
हांगझोऊ/चीन, 25 सितंबर 2023। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की चुनौती को पार कर जीत हासिल की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी। ऐसे में उसने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।
फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाड क्रिकेट फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया। भारत ने 116 रन बनाए थे जिसके जवाब में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर केवल 97 रन ही बना सकी।