किसी के चेहरे पर लगी गेंद तो किसी का मुड़ा टखना…

द हंड्रेड के आखिरी राउंड में ट्रेंट रॉकेट्स (ट्रेंट रॉकेट्स) टीम को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब उनकी टीम के दो खिलाड़ी अलग-अलग मैचों में गंभीर चोटों का शिकार हुए।

सबसे चिंताजनक घटना शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में दक्षिणी बहादुर के खिलाफ मुकाबले के दौरान हुई, जब एडम होस का टखना मुड़ गया। यह हादसा पहली पारी के आखिरी ओवरों में तब हुआ, जब होस फील्डिंग कर रहे थे।

ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल, माइकल ब्रेसवेल के एक जोरदार शॉट को रोकने की कोशिश में होस का संतुलन बिगड़ गया और उनका टखना अजीब तरीके से मुड़ गया।

वायरल तस्वीरों में साफ दिखा कि उन्हें बेहद दर्द में देखा गया। मैदान पर दर्द से कराहता देख तुरंत ही मेडिकल स्टाफ मैदान पर दौड़ा और उन्हें इलाज दिया गया। इसके बाद मैदान पर स्क्रीन लगाकर उन्हें बाहर ले जाया गया और सीधे अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button