शाहरुख-अक्षय समेत दीवाली के जश्न में डूबा बॉलीवुड

पूरे देश में दीवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया है। हर तरफ दीवाली का ही जश्न नजर आया है। ऐसे में बॉलीवुड भला इससे पीछे कैसे रह जाता। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भी दीवाली पर जमकर सेलिब्रेशन किया है। करीना कपूर से लेकर शाहरुख खान तक, सभी स्टार्स ने धूमधाम से दीवाली को सेलिब्रेट किया है। आइए जानते हैं कि सितारों ने इस दीवाली को किस अंदाज में सेलिब्रेट किया है।

शाहरुख खान-
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी दीवाली के त्यौहार को धूम-धाम से मनाते हैं। वैसे तो शाहरुख के यहां दीवाली पर पार्टी होती है लेकिन इस बार शाहरुख ने दीवाली पर पार्टी नहीं रखी क्योंकि इस बार उनके घर मन्नत का रेनोवेशन चल रहा है। वहीं शाहरुख ने परिवार के साथ ही इस खास दिन का जश्न मनाया है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो माता लक्ष्मी की पूजा करते दिख रहे हैं। हालांकि तस्वीर में शाहरुख की बेटी सुहाना बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करने के साथ शाहरुख ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

अक्षय कुमार-
खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी के साथ दीवाली को सेलिब्रेट किया है। अक्षय ने दीवाली को अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ सेलिब्रेट किया है। हालांकि अक्षय की ये दीवाली इस बार विदेश वाली दीवाली रही है। दरअसल अक्षय ने ये दीवाली पत्नी ट्विंकल के साथ लंदन में सेलिब्रेट की है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Related Articles

Back to top button