‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित वॉर फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर’ अब अपने सीक्वल के साथ लौटने को तैयार है। ‘बॉर्डर 2’ से अभिनेता वरुण धवन का पहला लुक आउट हो गया है। फिल्म के पोस्टर में वरुण सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है और वो जोर से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए।

वरुण धवन का नया अवतार

फिल्म के पहले पोस्टर में वरुण धवन को बंदूक थामे, धूल और युद्ध के धुएं के बीच दिखाया गया है। चेहरे पर सख्ती, आंखों में गुस्सा और दिल में देश के लिए जुनून- वरुण का यह लुक उनके अब तक के करियर का सबसे इंटेंस अवतार माना जा रहा है। अभिनेता का यह लुक देखकर तो फैंस यह तक कह रहे हैं कि वरुण ने इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लिया है और यह किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगा। एक यूजर ने तो पोस्टर देखने के बाद कहा कि 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म आ रही है।

2026 के रिपब्लिक डे पर होगी रिलीज

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन कर रहे हैं अनुराग सिंह, जो अपनी विजुअल कहानी कहने की शैली और जोश भरी प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर। यह तारीख खुद इस बात का संकेत है कि फिल्म का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करना है।

दमदार स्टारकास्ट और शानदार प्रोडक्शन

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता, और निधि दत्ता जैसे नामी प्रोड्यूसर्स कर रहे हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो इस बार सनी देओल के साथ वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह, और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह टीम एक साथ मिलकर भारत के वीरों की कहानी को फिर से जीवंत करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button