वाणिज्यिक बैंकों के वित्तीय सेवा कारोबार पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अंतिम दिशा-निर्देशों से अब 12 बैंक समूहों के लिए बड़े पुनर्गठन की जरूरत नहीं है। इसे टाल दिया गया है। क्रिसिल रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा, इन बैंकों में संचयी रूप से क्षेत्रीय अग्रिमों का 55 प्रतिशत हिस्सा है। इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में जारी मसौदा दिशा-निर्देशों में प्रस्ताव दिया गया था कि केवल एक बैंक समूह इकाई ही एक विशिष्ट प्रकार का व्यवसाय कर सकती है जिसमें बैंक व उसकी समूह संस्थाओं के बीच ऋण गतिविधियों में कोई दोहराव नहीं होगा।
एजेस फेडरल का प्रीमियम तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस 2028 तक प्रीमियम आय को तीन गुना बढ़ाकर 4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखी है। कंपनी का लक्ष्य शीर्ष-10 जीवन बीमा कंपनियों की श्रेणी में शामिल होना है। एमडी और सीईओ जूड गोम्स ने कहा, ब्रांड की नई पहचान को लॉन्च किया गया है। नई पहचान समूह की 200 वर्षों की विरासत के भरोसे से प्रेरित है। इससे बीमा को आसान बनाने, लोगों के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के लक्ष्य की झलक मिलती है।
रुपया 18 पैसे मजबूत 89.87 पर पहुंचा
अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में उच्च स्तर से घटने के कारण रुपया शुरुआती गिरावट से उबरकर 18 पैसे की बढ़त के साथ 89.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच विदेशी बाजार में डॉलर की कमजोरी से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 90.15 पर खुला था।
कार्वी निवेशकों के लिए सेबी ने बढ़ाया समय
सेबी ने डिफॉल्ट ब्रोकर कार्वी स्टॉक के निवेशकों को दावा दायर करने की समय सीमा मार्च, 2026 तक बढ़ा दी। पहले यह सीमा 31 दिसंबर थी। कार्वी को 23 नवंबर, 2020 को एनएसई ने डिफॉल्टर घोषित किया था। यह कार्रवाई केएसबीएल की ओर से संपत्ति जुटाने के अभियान से प्रेरित थी, जिसमें उसने वित्तीय संस्थानों से बड़े पैमाने पर धन जुटाया था।
हेमंत घई ने 1.45 करोड़ में निपटाया मामला
पूर्व न्यूज एंकर हेमंत घई ने सेबी के साथ 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान करके अग्रिम सूचना के आधार पर धोखाधड़ी वाले व्यापार से जुड़े मामले का निपटारा कर लिया। सेबी ने कारण बताओ नोटिस में आरोप लगाया कि घई ने टीवी शो में दी जाने वाली सिफारिशों को कुछ व्यक्तियों को गैर सार्वजनिक जानकारी दी थी। फरवरी में सेबी ने कहा, बाद में इस जानकारी को दूसरों के साथ भी साझा किया गया।
अमेरजन भारत में करेगी 35 अरब डॉलर का निवेश
अमेजन 2030 तक भारत में अपने कारोबार में 35 अरब डॉलर का भारी निवेश करने वाली है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य एआई-संचालित डिजिटलीकरण, निर्यात वृद्धि और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करना है। कंपनी ने भारत से निर्यात को चौगुना बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है, जो अभी तक लगभग 20 अरब डॉलर है। साथ ही, 2030 तक अतिरिक्त दस लाख प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, प्रेरित और मौसमी नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखा है। अमेजन ने 2010 से अब तक भारत में 40 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।
भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय वार्ता
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापार सहयोग को मजबूत करने को नई दिल्ली लेकर महत्वपूर्ण संवाद हुआ। अमेरिकी राजनीतिक मामलों की उप विदेश सचिव एलिसन हुकर ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी से मुलाकात की, जिसमें दोनों पक्षों ने राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के फरवरी में हुए वार्तालाप को ठोस नतीजों में बदलने पर जोर दिया।
हुकर पांच दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अमेरिकी दूतावास के अनुसार, उन्होंने रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और आपूर्ति शृंखला लचीलापन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की वाशिंगटन प्रशासन की मंशा बताई। दूतावास ने कहा कि यह बैठक दोनों देशों के नेताओं की साझा दृष्टि को व्यावहारिक रूप देने और अमेरिका के सुरक्षा, प्रतिस्पर्धा एवं रोजगार हितों के साथ-साथ भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों को मजबूत करने का अवसर है।

