दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें और यहां की रौनक हमेशा से ही फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर खींचती रही है। बॉलीवुड की कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इस आर्टिकल में हम देश की राजधानी की ऐसी ही 8 लोकेशन्स के बारे में बात करेंगे, जो दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
जब भी बॉलीवुड को कहानी में जान डालनी होती है, तो कैमरा अक्सर देश की राजधानी दिल्ली की तरफ मुड़ जाता है। जी हां, आपने ध्यान दिया हो, तो कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है।
इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की उन 8 मशहूर फिल्मों और उनकी लोकेशन्स (Bollywood Shooting Locations Delhi) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बड़े पर्दे पर राजधानी की खूबसूरती को दुनिया भर में पहुंचाने का काम किया है।
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दोस्तों के साथ घूमना किसे पसंद नहीं है? यह जगह हमेशा क्राउडिड रहती है। बता दें, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के कई सीन इसी कनॉट प्लेस में शूट किए गए थे।
अग्रसेन की बावली – सुल्तान
कनॉट प्लेस के पास ही मौजूद अग्रसेन की बावली दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए एक मशहूर जगह है। सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुल्तान’ में इस ऐतिहासिक बावली को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।
पुराना किला – वीर-जारा
अगर आप और आपके दोस्त सुकून के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो पुराना किला एक बेहतरीन ऑप्शन है। शाहरुख खान की क्लासिक फिल्म ‘वीर-जारा’ के दृश्यों में इस किले की खूबसूरती कैद की गई है।
हुमायूं का मकबरा – मेरे ब्रदर की दुल्हन
अगर आपको भी ऐतिहासिक धरोहरों को निहारना पसंद है, तो फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए हुमायूं का मकबरा एक परफेक्ट लोकेशन है। फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की शूटिंग इसी खूबसूरत मकबरे के परिसर में हुई थी।
वेस्ट दिल्ली – बैंड बाजा बारात
फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में पूरी वेस्ट दिल्ली की वाइब और वहां की रौनक को दिखाया गया है। दोस्तों के साथ असली दिल्ली का मजा लेने के लिए यह इलाका बेस्ट है।
लाल किला – बजरंगी भाईजान
पुरानी दिल्ली की शान लाल किला हमेशा से टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगह रहती है। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में लाल किले को बहुत ही प्रमुखता से दिखाया गया है।
कुतुब मीनार – फना
काजोल और आमिर खान की फिल्म ‘फना’ आपको जरूर याद होगी। इस फिल्म के रोमांटिक और खूबसूरत दृश्यों की शूटिंग ऐतिहासिक कुतुब मीनार पर की गई थी, जो दोस्तों के साथ जाने के लिए एक अच्छी जगह है।
मिरांडा हाउस – कबीर सिंह
शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ कॉलेज लाइफ पर बेस्ड थी। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज में हुई थी, जो स्टूडेंट्स के लिए एक जाना-माना नाम है।
अगली बार जब भी आप अपने दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान बनाएं, तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें और अपनी फेवरेट फिल्मों की यादें ताजा करें।


