हाथी ने नेशनल हाईवे पर फिर मचाया उत्साह, शिक्षकों की कार पलटी
नेशनल हाइवे पर टस्कर हाथी ने फिर उत्पात मचाया। हाथी ने शिक्षकों की एक कार को पलट दिया। जबकि एक ट्रक को रोककर सामान भी खाया। उसने चालक सीट पर रखे पैसे भी बिखेर दिए। फायरिंग करने उसने सीटीआर कर्मियों को दौड़ा भी दिया।
सोमवार को भरतपुरी निवासी तीन शिक्षक सुबह सल्ट स्थित स्कूल के लिए जा रहे थे। हाथी ने 20 किलोमीटर दूर मोहान धनगढ़ी के पास शिक्षकों की कार को रोक लिया। हाथी को अपनी ओर आता देखकर वह कार से उतरकर भागे निकले। इसके बाद उसने कार को पलट दिया। उसका गुस्सा यहीं नही थमा। उसने एक और खड़े कार पर हमला कर किया। इसके बाद वह ट्रक के पास पहुंचा। उसने चालक सीट पर रखे व्यापारी के पैसे भी बिखेरे। इसके बाद ट्रक में रखे कुछ सामान को भी खा लिया।
बमुश्किल बची वनकर्मियों की जान
मोहान से धनगढ़ी पहुंचा हाथी। इस दौरान धनगढ़ी व मोहान के सीटीआर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने हाथी को भगाने को भगाने के लिए हवाई फायरिंग की तो वह और भी हमलावर हो गया। हाथी वनकर्मियों के पीछे पड़ गया। वनकर्मियों ने बमुश्किल जान बचाई। काफी देर बाद हाथी खुद ही जंगल को चला गया।इसके बाद ही आवागमन सुचारु हो पाया।