कानपुरः करोड़पति बनने की चाहत में कारोबारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, गिरफ्तार

कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में कल्याणपुर पुलिस ने केडीए बाबू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जिस लूट के मोबाइल से रंगदारी मांगी जा रही थी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। कम समय में करोड़पति बनने की चाह में दोनों ने मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी।


काकादेव एम-ब्लाक निवासी रूप किशन रैना की पनकी में जूबी एंड सरहा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से साबुन बनाने की मशीन बनाने का कारखाना है। रूप किशन ने बताया कि 5 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि दो करोड़ रुपये रंगदारी तैयार रखो। निर्धारित पते पर पहुंचा देना नहीं तो इस बार भेजा उड़ा दूंगा और फोन काट दिया। कारोबारी ने मामले की रिपोर्ट कल्याणपुर थाने में दर्ज कराने के साथ ही एसएसपी अनंत देव को मामले की जानकारी दी। दो करोड़ की रंगादारी का मामला सामने आते ही एसएसपी ने कल्याणपुर पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम और स्पेशल टीम को आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगा दिया। सोमवार रात को कल्याणपुर पुलिस ने बर्रा दो से दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पता एक ने अपना नाम न्यू एलआईजी सिंगल स्टोरी बर्रा दो निवासी केडीए कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह सेंगर उर्फ रौनक और केबी बर्रा दो निवासी आशीष तिवारी उर्फ आशू बताया है। प्रफुल्ल सिंह सेंगर उर्फ रौनक केडीए में बाबू है। पिता के निधन के बाद उसे मृतक आश्रित में नौकरी मिली है। देर रात तक कल्याणपुर इंस्पेक्टर सतीश सिंह, सीओ राजेश पांडेय समेत अन्य अफसर पूछताछ में लगे रहे।

Related Articles

Back to top button