हाल ही व्हाट्सएप ने वॉइस मैसेज के लिए एक फीचर पेश किया था इसमें यूजर को अलग-अलग वॉइस मैसेज डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन अब फेसबुक ने व्हाट्सएप का यह वॉइस मैसेज वाला फीचर इंस्टाग्राम के लिए भी पेश किया है। मोबाइल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप के इसे वॉकी-टॉकी वॉइस मैसेज फीचर कहा जा रहा है।
यह इंस्टाग्राम में भी वैसे ही काम करेगा जैसे यह व्हाट्सएप में काम करता है। इसे यूज करने के लिए यूजर को चैट विंडो में जाना होगा और ऐप के डायरेक्ट मैसेजिंग सेक्शन में जाकर वॉइस मैसेज कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को वहां नजर आ रहे माइक को टैप करके रखना होगा और जो भी संदेश भेजना होगा वो रिकॉर्ड हो जाएगा।
माइक का बटन छोड़ते ही यह सामने वाले यूजर को चला जाएगा। लगातार चैट करने वालों के लिए यह फीचर काफी अच्छा है क्योंकि वो बार-बार मैसेज टाइप करने से बच जाएंगे।

