अब दिल की बीमारी होगी कम पैसों में ठीक
आमतौर पर कई बीमारियाँ ऐसी होती है जिनमे अत्यधिक पैसा खर्च होता है ऐसी ही एक बिमारी हैं दिल की बीमारी यानी हदय रोग परन्तु अब पैसोें के अभाव में हृदय रोगी किसी अनहोनी का शिकार नहीं होंगे। किसी को स्टंट, पेस मेकर या कोई अन्य उपकरण लगवाने की जरूरत पड़ेगी तो निशुल्क लगाया जाएगा। इसके लिए रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल ने अपनी एक चैरिटी विंग की स्थापना की है। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल केयर नाम की यह विंग हर रविवार नारायणी देवी धर्मशाला परेड में ओपीडी लगाएगी। ओपीडी का संचालन कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण की ओर से किया जाएगा।
निशुल्क इलाज कराया जाएगा
इस फंड से जरूरतमंद लोगों की सर्जरी कार्डियोलॉजी में कराई जाएगी। कोई उपकरण लगाया जाता है तो उसका भुगतान रोटरी क्लब की यह विंग करेगी। इस विंग की स्थापना रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल के संस्थापकों अनिल मित्तल, कपिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, नीरज कनोडिया, रवि पोद्दार, अशोक शुक्ला व पीयूष अग्रवाल ने की है। वही आरसीकेआई केयर अध्यक्ष आशू मेहरोत्रा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस नेक काम के लिए एक बड़ा फंड निर्धारित किया गया है। इस फंड से ही लोगों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा। इस ओपीडी की शुरुआत 16 दिसंबर को नारायणी देवी धर्मशाला में डीएम विजय विश्वास पंत करेंगे।