दिल्ली-आनंद विहार टर्मिनल और कटरा के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी
रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड के मद्देनज़र रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल तथा श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04610/04609 तथा 04401/04402 का परिचालन किया जाएगा. ये गाड़ियां कुल 22 फेरे लेंगी.
गाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन – श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल कुल 08 फेरे लगाएगी. रेलगाड़ी संख्या 04610 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को (04 फेरे) श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04609 दिल्ली जंक्श्न- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को (04 फेरे) दिल्ली जंक्शन से शाम 06.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी
कटरा पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-दिल्ली जं- श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल – श्री माता वैष्णों देवी कटरा- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस 14 फेरे लगाएगी. रेलगाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल- श्री माता वैष्णों देवी कटरा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को (07 फेरे) को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को (07 फेरे) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
प्रथम वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर तथा वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और ग़ाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.