ट्रेन हादसे की वजह से दिल्ली-लखनऊ रूट पर ये गाड़ियां रद्द की गईं, घर से निकलने से पहले जांच लें ट्रेन की स्थिति
कोहरे की वजह से ठंड के मौसम में रोजाना रेलसेवा प्रभावित हो रही हैं. हर दिन सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल की जाती हैं और सभी ट्रेनें देर से चल रही हैं. इस बीच लखनऊ और रोजा के बीच शनिवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से दिल्ली से लखनऊ के बीच की मुख्य लाइन बाधित हो गई. लाइन बाधित होने के चलते लगभग 70 से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं.
सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज़ के मुताबिक, इन रेलगाड़ियों में 16 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं, 54 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. प्रभावित गाड़ियों में मेल वे एक्सप्रेस रेलगाड़ियां अधिक हैं.
रविवार को रद्द हैं ये गाड़ियां
आनंद विहार रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी रविवार को रद्द रहेगी. वहीं कानपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द किया गया है. राज्य रानी एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी. वहीं नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को भी रविवार को रद्द किया गया है.
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी रविवार को रद्द किया गया है. नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस भी रविवार को रद्द रहेगी. त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी रविवार को रद्द किया गया है.
दिल्ली मंडल की ओर से जारी की गई है ये हेल्पलाइन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 011-23341074
011-23342954 (P&T)
22623/22280 (RLY) 1072
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
011-23967332 (P&T)
77201/77250 (RLY)