यहाँ है दुनिया की पहली बिकिनी फ़ौज, ऐसे करती है ड्यूटी

फ़ौज, देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहती है. यह किसी भी देश के लिए आन बान शान होती है. इससे देश की पेहचाहन भी होती है और एक अलग ही रुतबा होता है. आपने कई देश देखे होंगे जहां पर एक से एक फ़ौज होती है. लेकिन आज हम आपको एक अलग ही फ़ौज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. 

फौज किसी भी देश की हर मुश्किल में लोगों की सहायता करती है. दुनिया के खतरनाक देशों में से एक इजरायल में महिलाओं को 18 साल की उम्र में कम से कम दो साल के लिए मिलिट्री में शामिल होना पड़ता है. यहाँ की फ़ौज काफी कठोर होती है और ये जॉब भी काफी मुश्किल होती है. सिर्फ यही नही बल्कि हर देश की फ़ौज के लिए ये जॉब मुश्किल होती है. इस दौरन उन्हें कठोर ट्रेनिंग दी जाती है. और उन्हें मिलिट्री की तरह ट्रैंड किया जाता है.

इनमें ज्यादातर महिला सोल्जर की उम्र 20 साल से कम है. इनमें कोई बिकनी में नजर आ रही हैं तो कोई मिलिट्री यूनिफॉर्म में है. ये ग्लैमरस फोटोज खूब वायरल हो रही है.इन फोटोज में महिला सोल्जर काफी मस्ती करते नजर आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button