Samsung Galaxy A8s की कीमत का हुआ खुलासा, जानें अन्य खूबियां

 सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A8s को लांच किया था. लांच के दौरान इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन, चीन में इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया गया है. इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. चीन में इसे JD.com पर बुक किया जा सकता है. इस फोन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन ओ-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा 3 रियर कैमरे दिए गए हैं. फिलहाल, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की बुकिंग शुरू की गई है. चीन में इस फोन की बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होगी. Galaxy A8s की कीमत करीब 2,999 चीनी युआन (करीब 30,421 रुपये) रखी गई है.

स्पेसिफिकेशन्स 
डुअल सीम वाला Galaxy A8s एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलता है और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 616 जीपीयू है. डिस्प्ले 6.2 इंच का फुल एचडी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इसके अलावा इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक  बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा
इस स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरे लगे हैं. प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल है. अन्य दो कैमरे 10 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है. फोन में पीछे फिंगर प्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है.

बैटरी
फोन की बैटरी 3400 mAh है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C दी हुई है. यह फोन बैटरी चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. फिलहाल, भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Related Articles

Back to top button