लीबिया के विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में हुए आतंकी हमले में 3 लोगों की मौत की पुष्टि
लीबिया के विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सरकारी अधिकारी के मुताबिक “घटना सुबह हुई, जब विस्फोटकों से भरे एक कार में मंत्रालय की इमारत के ठीक पीछे विस्फोट हो गया.”
बंदूकधारियों के चारों ओर से घेरी इमारत
अधिकारी ने कहा, “इसके बाद बंदूकधारियों का एक समूह इमारत के सामने व पीछे से इमारत में घुस गया और सुरक्षाबलों के साथ भारी गोलीबारी शुरू हो गई. मारा गया एक व्यक्ति मंत्रालय का कर्मचारी था.”
मुख्य इमारत में हुआ जोरदार धमाका
इसके अलावा मुख्य इमारत में एक जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे वहां आग लग गई. विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के विरुद्ध लीबिया का समर्थन करने की अपील की है.
इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी
लीबिया के विदेश मंत्रालय के हेडक्वार्टर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईस ने ली है.