राजीव चौक : ट्रैक पर कूद पड़ा शख्स, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन बाधित, लोग हुए परेशान

 दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो की रफ्तार उस वक्त रूक गई, जब मंगलवार सुबह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक 45 साल के युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवक के इस कदम की वजह से राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो सेवा बाधित है.

समयपुर बादली वाला ट्रैक सही 
हुडा सिटी सेंटर जाने वाले ट्रैक पर बेशक से ब्रेक लग गए हो, लेकिन राजीव चौक से समयपुर बादली जाने वाले ट्रैक पर कोई समस्या नहीं है और वह सुचारू रूप से चल रही है. सुबह 10 बजे तक सिर्फ हुडा सिटी सेंटर तक जाने वाली ही लाइन बाधित हुई है.

अस्पताल में भर्ती कराया गया युवक
मंगलवार सुबह जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर युवक ट्रैक पर कूदा वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप सा मच गया. यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक और अधिकारियों को दी और युवक को बचाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अधिकारियों को शक है कि युवक किसी बात से परेशान हो सकता है, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया होगा.

Related Articles

Back to top button