BCCI ने अखिल भारतीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की

ऑस्ट्रेलिया दौर पर टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने अखिल भारतीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बीसीसीआइ ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और अपनी इसी सफलता को वनडे में भी दोहराया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटका तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल की।

बीसीसीआइ ने बयान में कहा है कि, ‘बीसीसीआइ ने यह फैसला लिया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।’

सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआइ का कामकाज देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के दोनों सदस्य- विनोद राय और डायना इडुल्जी ने भी टीम को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button