मोम के पुतले में ढल गया प्रियंका चोपड़ा का हुस्न, देखें फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम उन भारतीय हस्तियों में शामिल हो गया जिनका मोम का पुतला यहां मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की और बताया कि उनका मोम का पुतला लंदन, सिडनी एवं एशिया समेत विश्व भर के 6 अन्य शहरों में भी बनेगा.
प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड फिल्म “इजंट इट रोमांटिक?” की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.