अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नहीं आई है

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के शो के दो एपिसोड पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के आये बयान से पहले ही शूट कर लिए थे और ये भी कह दिया कि उन्हें पता नहीं कि सिद्धू जी को शो से हटा दिया गया है। लेकिन अर्चना कपिल के सेट पर फिर पहुंच गई और नया एपिसोड शूट किया है।

कपिल के सेट से अर्चना की नई तस्वीर आई है और साथ ही ट्वीट भी कि उन्होंने 20 फरवरी को शूटिंग की है यानि ये नए एपिसोड हैं और अर्चना सिर्फ अब दो एपिसोड तक ही सीमित नहीं हैं l इसके पहले इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू इस शोक को जज करते थे हालांकि अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नहीं आई है। बल्कि कुछ एपिसोड के लिए ही वह आई है।

इस मौके पर अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उन्हें पता नहीं है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के बदले में आई है या नहीं है लेकिन चैनल उन्हें यह उत्तर दायित्व देता है तो वह इसे निभाने के लिए सक्षम है यह बात भी उन्होंने कही थी। गौरतलब है कि इस बीच कपिल शर्मा ने चंडीगढ़ के एक इवेंट में कहा है कि अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट हैं इसलिए अर्चना पूरन सिंह हमारे साथ शूट कर रही हैं l मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं l हालांकि ये बहुत ही छोटी चीज है l यहां पर प्रोपेगंडा होता है जिसमें इस तरीकें की बातें आती हैं l मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना या न करना या सिद्धू जी को शो से बाहर निकालना इन बातों को कोई सल्यूशन नहीं हैl एक सही समाधान हमें मिल कर देखना होगा l

लगातार शो से उन्हें हटाने जाने और नहीं तो शो का बहिष्कार किये जाने की मांग के बाद सिद्धू ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कह है कि उन्हें विधानसभा के सत्र में शामिल होना था इसलिए वो उस समय कपिल के शो की शूटिंग नहीं कर पाए थे और इसलिए दो एपिसोड के लिए चैनल ने किसी और को लाया था l उन्हें शो से टर्मिनेट किये जाने के बारे में चैनल की तरफ़ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है l अगर मेरे बयान की वजह से ऐसा कुछ होता भी है तो भी मैं उस पर टिका रहूंगा l

 

Related Articles

Back to top button