केजरीवाल का कटाक्ष- क्या अमित शाह व भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?
surgical strike 2 पाकिस्तान में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए। कांग्रेस के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा अमित शाह पर हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है- ‘क्या अमित शाह के मुताबिक़ सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ़ साफ़ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता। अपने चुनावी फ़ायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बोल रहे हैं? देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?’
यहां पर बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाघाट में सर्जिकल स्ट्राइक करके जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर गोले बरसाए थे। इस पर अमित शाह ने पिछले दिनों कहा था कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए है। अब अमित शाह के इस बया पर राजनीति शुरू हो गई है। कई विपक्षी दलों ने आतंकियों पर किए गए इस हमले के सबूत मांगे हैं। वायुसेना की ओर से अभी तक एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या नहीं बताई है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पूछा कि एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा है कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि आतंकी कैंप पर हुई एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं। लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं। क्या यह एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीति नहीं की जा रही है?
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकियों ने फिदायीन हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान ले ले थी। 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट और दो अन्य स्थानों पर स्थित आतंकी अड्डों पर हवाई हमला किया था। इस घटना के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे।