कंगना रनौत कहती हैं मैं आपको कैसे बताऊं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी क्या बातचीत हुई
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों ख़ुश हैं क्योंकि उनकी फिम मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी ने बॉक्स ऑफ़िस पर तगड़ा बिजनेस किया है। उन्होंने मुंबई में इसका जश्न मनाया है और इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा है कि देश की वर्तमान परिस्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने जो किया वो कोई और नहीं कर सकता था।
कंगना ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में एक रोष और आक्रोश था। उसके बाद की परिस्थितियों से निपटने के लिए एकमात्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सक्षम थे। उनके अलावा कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की परिस्थितियों को उन्हें लगता है कि संभाल नहीं पाता। कंगना रनौत कहती हैं, ‘मैं आपको कैसे बताऊं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी क्या बातचीत हुई। मैंने उन्हें पुलवामा आतंकी हमले के बाद की परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए बधाई दी। लोग जान बूझकर कर उनकी निंदा करते हैं। उन्हें अपमानित और नीचा दिखाने का प्रयत्न करते हैं। इससे मन व्यथित होता है। मैंने आप लोगों के उपलक्ष्य में भी उन्हें आभार व्यक्त किया कि आप के चलते मुझे लगता है कि देश और हम सुरक्षित हाथों में है। मेरी यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई।’
गौरतलब है कि फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से अधिक की कमाई की है। खास बात यह है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद निर्देशक और कुछ लोगों ने कंगना रनौत के बारे में बुरा भला बोलना शुरू कर दिया था। लेकिन कंगना ने सबका मुंहतोड़ जवाब दिया l