तेज रफ्तार कार के ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई!
रायबरेली में आधी रात की इस घटना के बाद काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।रायबरेली में करीब दो बजे रात थाना बछरावां- लालगंज हाईवे पर स्थित पश्चिम गांव के पास बछरावां आ रही कार का चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। तभी सामने से आ रही है बस को देख कर कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी । कार की अगली सीट पर बैठे युवक व कार चालक के साथ एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में आशीष मौर्य (31) पुत्र संतलाल मौर्य निवासी सेमरपहा लालगंज, आलोक यादव (38) पुत्र अज्ञात निवासी लालगंज कस्बा की मौत हुई है।
वही सोनू यादव (19) पुत्र केशव बहादुर यादव बदई पुरवा लालगंज गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार की हालत इतनी खराब हो गई कि शवों को बाहर निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।