देखें Nia Sharma की ये बेहद स्टाइलिश फोटो
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बेहद स्टाइलिश हैं. निया शर्मा सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं खूबसूरती की वजह से भी जानी जाती हैं. निया यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं फैशन इंड्सट्री की बात हो और निया का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. वैसे तो निया शर्मा हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं लेकिन ब्लैक कलर देखकर लगता है कि ये रंग सिर्फ उनके लिए ही बना है.ट्रेडिशनल फोटोशूट के अलावा अगर कैंडिड फोटटोज की बात की जाए तो उसमें निया हर एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं.गौरतलब है कि निया शर्मा, फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आई थीं. इस शो को गोलमाल अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था.