निकलेगी भव्य शोभायात्रा जैन मंदिर रांची से महावीर जयंती पर

महावीर जयंती आज धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर अपर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर एवं बासूपूज्य जिनालय रातू रोड से 1008 कलशों से अभिषेक होगा। आठ बजे दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान होगी। भजन मंडली, जीवंत झांकियां एवं महावीर के अ¨हसा एवं शाकाहार का संदेश मुख्य आकर्षण होगा। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश मेरठिया करेंगे।

शोभायात्रा अपर बाजार मंदिर से निकलकर कार्ट सराय रोड, हरमू रोड, रातू रोड होते हुए बासूपूज्य मंदिर पहुंचेगी। वहां से वापस रातू रोड, मैकी रोड, गांधी चौक, मेन रोड, राधेश्याम गली, लेक रोड होते हुए जैन मंदिर पहुंचेगी। संध्या छह बजे दोनों मंदिरों में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार एवं बासूपूज्य जिनालय को भव्य रूप से सजाया गया है।

महोत्सव को सफल बनाने में पंचायत के कार्यकारिणी एवं आयोजन समिति जोर-शोर से जुटी हुई है। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष पदम छाबड़ा एवं मंत्री संजय छाबड़ा ने शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। पूर्व संध्या पर भजन कीर्तन का हुआ आयोजन महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को दिगंबर जैन पंचायत की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसका आयोजन हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में किया गया। प्रसिद्ध गायक नंद कुमार इंदौर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। यह कार्यक्रम पुरन मल काला की पुण्य स्मृति में किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। इसकी जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक सुरेश काशलीवाल ने दी।

Related Articles

Back to top button