यूपी बोर्ड रिजल्ट पर असमंजस बरकरार, आज शाम तक घोषित हो सकती है तारीख
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के रिजल्ट की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। अप्रैल माह का दूसरा पखवारा चल रहा है, अभी तक परिणाम की तारीख का औपचारिक एलान नहीं हो सका है, जबकि पिछले वर्षों में तारीख कई दिन पहले ही घोषित होती रही हैं। बोर्ड प्रशासन की मानें तो शनिवार देर शाम तक एलान हो सकता है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आमतौर पर बोर्ड के अफसर जिस एजेंसी से परिणाम तैयार कराते हैं, वहां जाने से पहले रिजल्ट की तारीख घोषित कर देते थे, इस बार बोर्ड सचिव सहित अन्य अफसर बिना औपचारिक तारीख घोषित किए ही एजेंसी के यहां डेरा डाले हैं।
यही नहीं बोर्ड अफसरों के एजेंसी के यहां जाने के सप्ताह भर बाद रिजल्ट आता रहा है। उस लिहाज से अगले सप्ताह परिणाम घोषित होना चाहिए लेकिन, चुप्पी पर सभी हैरत में है कि क्या इस बार सीधे रिजल्ट जारी होने की परंपरा शुरू होगी। बोर्ड प्रशासन ने संकेत दिया था कि 20 अप्रैल को तारीख घोषित हो सकती है, ऐसे में सभी की निगाहें शनिवार पर टिकी हैं, संभव है कि देर शाम तक तारीख का एलान हो जाए।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में इस साल 14 दिन चली हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 31 लाख 79 हजार 347 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनके लिए कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इंटरमीडिएट 2019 परीक्षा बदले पाठ्यक्रम से हुई है। परीक्षा में 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी शामिल हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 दिन चली। यूपी बोर्ड ने एससीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया है। हाईस्कूल की तर्ज पर इंटर में भी एक प्रश्नपत्र की इसी वर्ष से परीक्षा हुई।
हाईस्कूल में पिछली बार इन्होंने बाजी मारी
- यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 में हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत परिणाम रहा। हाईस्कूल में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
- हाईस्कूल में इलाहाबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले हैं।
- दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास वीएम इंटर कॉलेज चौक के यशस्वी हैं। इनको 600 में 567 अंक मिले हैं। इनका प्रतिशत 94.17 है।
- तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व एमपीकेएस कॉलेज गोंडा के शिव वर्मा हैं। इनको 94.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों के 600 में 565 अंक हैं।
- चौथे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज बाराबंकी की ईशानी यादव तथा श्रीसाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी की ऋतिका वर्मा हैं। इनको 564 अंक मिले हैं तथा इनका प्रतिशत 94 है।
- पांचवें स्थान पर सीतापुर के अनमोल कुमार, कानपुर के अभिषेक वर्मा, इलाहाबाद के प्रांजल सिंह तथा बाराबंकी की आकांक्षा वर्मा हैं। इनको 563 अंक मिले हैं। इन सभी का अंक प्रतिशत 93.83 है।
इंटरमीडिएट में पिछले साल इन्होंने किया था टॉप
- इंटरमीडिएट में सर्वोदय इंटर कॉलेज, फतेहपुर के छात्र रजनीश शुक्ला तथा साईं इंटर कालेज, बाराबंकी के छात्र आकाश मौर्य हैं ने टॉप किया। इनके 500 में 466 अंक हैं। इनका अंक प्रतिशत 93.20 है।
- इनके बाद गाजीपुर की अनन्या राय हैं। अनन्या राय को 92.60 प्रतिशत अंक मिले हैं, इनको 463 अंक मिले हैं।
- तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजीत पटेल हैं। इनको 461 अंक मिले और अंकों का प्रतिशत 92.20 है।
- चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र हैं। इनके बुलंदशहर के प्रतीक चौधरी व कानपुर के शुभम दीक्षित हैं। इनको 459 अंक मिले हैं तथा अंकों का प्रतिशत 92.00 है।
- पांचवें स्थान पर लखनऊ के एसकेडी अकादमी की कीर्ति सिंह, लखनऊ पब्लिक स्कूल के अंकुश सोनकर कानपुर के वेदांश दीक्षित तथा बाराबंकी की रोली गौतम हैं। इन सभी को 91.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह सभी 500 में 459 अंक लाए हैं।
UP Board Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
- अब आप रिजल्ट देख पाएंगे।
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
जानें यूपी बोर्ड के बारे में
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) एक परीक्षा लेने वाली संस्था है। इसका मुख्यालय प्रयागराज में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। इसे संक्षेप में यूपी बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। उत्तर प्रदेश बोर्ड का मुख्य कार्य राज्य में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करना है। इसके अलावा राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर के लिये पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना भी प्रमुख कार्य है। साथ ही, बोर्ड अन्य बोर्डों द्वारा ली गयी परीक्षाओं को मान्यता प्रदान करता है।