सबसे सस्ता इन 10 बैंकों का पर्सनल लोन है , EMI नहीं पड़ेगी जेब पर भारी…
अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप अपने दोस्त या रिश्तेदारों से इसके लिए संपर्क करेंगे। अगर जरूरत ज्यादा बड़ी हो या दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूरत के मुताबिक आर्थिक मदद न मिले तो पर्सनल लोन के अलावा कोई चारा भी नहीं रह जाता। पर्सनल लोन के लिए जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर दुरुस्त हो।
तमाम बैंक पर्सनल लोन की पेशकश करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे उन 10 बैंकों के बारे में जिनकी ब्याज दरें सबसे कम हैं। ये ब्याज दरें 1 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 5 साल तक की अवधि के लिए हैं।
देश के जाने-माने 10 बैंक और उनके पर्सनल लोन की ब्याज दरें
बैंक ब्याज दर% में
इलाहाबाद बैंक 8.65-13.15
पंजाब नेशनल बैंक 9.45-15
आईडीबीआई बैंक 10.15-12.90
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11-17.05
एचडीएफसी बैंक 11.25-17.99
आईसीआईसीआई बैंक 11.25-17.99
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 11.35
इंडसइंड बैंक 11.25-30.50
इंडियन बैंक 10.65-11.25
यस बैंक 10.99-17.5
टेक्नोलॉजी के इस दौर में बैंकिंग सर्विसेज भी हाइटेक हो गई हैं और अब घर बैठे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। भारत में बहुत से बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन की सर्विस देते हैं, जिसका लाभ घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग से लिया जा सकता है। वहीं, कई बैंकों की ब्रांच में जाकर इस सर्विस का लाभ उठाया जाता है।
पर्सनल लोन का इस्तेमाल ग्राहक अपनी निजी जरूरतों के लिए कर सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर अन्य किसी भी लोन के मुकाबले अधिक होती हैं, लेकिन फिर भी यह लोन सबसे अधिक लिया जाता है।