अफगानिस्तान: दिन-दहाड़े काबुल में पूर्व पत्रकार की गोली मारकर हत्या…
अफगानिस्तान की संसद के लिए काम करने वाली पूर्व पत्रकार की शनिवार को राजधानी काबुल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीना मंगल काबुल का जाना-पहचाना चेहरा थीं. वह कई टीवी चैनलों पर कार्यक्रम पेश करती थीं। लेकिन उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी थी और संसद में सांस्कृतिक सलाहकार के तौर पर काम करने लगी थी.
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहिमी ने बताया कि पूर्वी काबुल में दिन-दहाड़े मंगल की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है. हालांकि, उन्होंने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी.
बहरहाल, किसी भी ग्रुप ने मीना मंगल की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली. अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि आखिर उन्हें क्यों निशाना बनाया गया.