पीएम मोदी का स्वागत खुद श्रीलंका के राष्ट्रपति ने छाता लेकर किया

लोकसभा चुनावों में लगातार दूसरी बार मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी पहली विदेश यात्रा के रूप में मालदीव के बाद जब श्रीलंका पहुंचे तो उस समय देखने लायक नजारा दिखाई दिया. राष्ट्रपति आवास में पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी उपस्थित थे.

सिरिसेना हाथ में छाता लिए नज़र आए. छाते से वह खुद को और पीएम मोदी को बारिश से बचा रहे थे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अशोक का पौधा भी रोपा. पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ रविवार को दस दिनों के भीतर दूसरी बार मुलाकात की और दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमती जाहिर की आतंकवाद ‘‘संयुक्त खतरा’’ है, जिस पर संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है.

श्रीलंका में अप्रैल में ईस्टर के दिन हुए आतंकवादी हमले के बाद पीएम मोदी श्रीलंका के दौरे पर आए पहले विदेशी नेता हैं. उनका दौरा हमले के बाद श्रीलंका के साथ भारत की एकजुटता को प्रदर्शित करता है. राष्ट्रपति सिरिसेना के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘‘राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ भेंट हुई, जो दस दिनों के भीतर दूसरी मुलाकात है.

राष्ट्रपति सिरिसेना और मैं इस बात पर सहमत थे कि आतंकवाद दुनिया के लिए संयुक्त खतरा है, जिस पर संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है. हमने श्रीलंका के साझा, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया.’’

Related Articles

Back to top button