चमकी बुखार बरपा रहा है अपना कहर, इन लक्षणों को जान समय रहते करवाए उपचार
मौसम के बदलाव के साथ ही बिमारियों का बढ़ना स्वाभाविक हैं। ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा हैं बिहार में जहाँ पर भारी गर्मी और बरसात के बीच का यह समय हर साल चमकी बुखार की वजह से परेशानी उठाता हैं और कईयों की जान ले जाता हैं। इस बार भी इस चमकी बुखार ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं और कईयों की जान ले ली हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इसके लक्षणों को जानकर उचित उपचार करवाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए चमकी बुखार के लक्षणों से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।
दिखाई देते है बिमारी में ये लक्षण
– मांसपेशियों में कमजोरी
– बोलने और सुनने में समस्या
– बेहोशी आना।
–बिना किसी बात के भ्रम उत्पन्न होना।
– दिमाग संतुलित न रहना।
– पैरालाइज होना जाना।
बच्चों में दिखाई देते है बीमारी के ये लक्षण
– शिशुओं की खोपड़ी के नरम स्थानों (फॉन्टानेल्स) में उभार आना
– उल्टी या जी मिचलाना
– चिड़चिड़ापन
– शरीर में अकड़न होना।