श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

विश्व कप के 20वें मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से हो रहा है। ओवल में हो रहे इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने अब तक एक मैच में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीन मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंसिड, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, थिसारा परेरा, मिलिंदा श्रीवर्धना, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।

 

Related Articles

Back to top button