चीनी कंपनी हुआवे ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय पर मुकदमा ठोक दिया
चीनी कंपनी हुआवे की अमेरिकी शाखा ने हाल में वाशिंगटन के क्षेत्रीय अदालत में अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय पर मुकदमा ठोक दिया है. अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर का खामियाजा हुआवे को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि अमेरिकी सरकार ने उस पर बैन लगा दिया है. हालांकि हुआवे का यह मुकदमा एक पुराने मामले से संबंधित है. मामला साल 2017 का है. अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने हुआवे के उपकरणों को कब्जे में लिया और देर तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया, जिसे हुआवे ने अवैध बताया था.