दिग्विजय सिंह ने नेहरू-गांधी परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 1970 के बाद कांग्रेस में दो बार विभाजन हुआ और दोनों बार कांग्रेसियों ने नेहरू-गांधी परिवार पर ही भरोसा जताया. दिग्विजय सिंह का यह बयान उस समय सामने आया है, जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नहीं रहने की अपनी बात पर अटल हैं, तो यह उनका विवेक है. हालांकि मैं इस पर उनसे सहमत नहीं हूं. इस पर जल्दी ही कार्य समिति की बैठक बुलाकर फैसला लिया जाना चाहिए. जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि राहुल गांधी खुद जवाबदेही की बात करके इस्तीफा देने पर अड़े हैं और वो चाहते हैं कि पार्टी में भी जवाबदेही तय, क्या इससे आप सहमत हैं, तो उन्होंने (दिग्विजय सिंह) कहा, ‘मैं भी मानता हूं कि पार्टी में जवाबदेही तय होनी चाहिए.’ एक अन्य सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के स्टाफ पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवेदनशीलता की उम्मीद नहीं कर सकते है.