मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे तेज 25 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए विश्व के मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। शमी के इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रन के बड़े अंतर से हराया। मोहम्मद शमी ने इस मैच में में 4 विकेट लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में 25 विकेट अपने नाम कर लिए, इसके साथ ही शमी विश्व कप में सबसे तेज 25 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है।