सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे: नच बलिए सीजन 9
टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस बार नच बलिए सीजन 9 सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो को हिट कराने के लिए सलमान कई पेतरें आजमा रहे हैं. सलमान ने शो में तड़का डालने के लिए एक्स कपल्स को इस शो का हिस्सा बनाया है. शो में एक्स कपल्स को एक साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते हुए देखने के लिए दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है.