अपने ऊपर लगे आरोपों पर साहिल ख़ान ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पब्लिसिटी स्टंट
मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर और मॉडल मनोज पाटिल ने बीते दिनों आत्महत्या करने की कोशिश की और इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। जी दरअसल मनोज ने बीते गुरुवार सुबह अपने ओशिवारा वाले घर पर नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी हालाँकि अब वह ठीक है. बताया जा रहा है आत्महत्या करने से पहले मनोज ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने फिल्म अभिनेता साहिल ख़ान का नाम लिखा था। जी दरअसल बीते गुरूवार को मनोज ने यह आरोप लगाया था कि, ‘साहिल उन्हें काफी टाइम से मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे और साइबर बुलिंग कर रहे थे।’ फिलहाल मनोज कूपर हॉस्पिटल में एडमिट हैं, और उनके परिवार ने साहिल के ऊपर केस दर्ज करवाया है।
वहीँ दूसरी तरफ अब इन आरोपों पर साहिल ख़ान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में साहिल ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस दौरान बातचीत में कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है तो मुंबई पुलिस मेरे खिलाफ जो भी एक्शन लेगी मैं उसको मानूंगा। मेरे ख्याल से अगर मैं गलत हूं तो मुझे सज़ा मिलनी चाहिए। लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं तो ये बहुत बड़ा रैकेट है इसका राज़ फाश करिए। सच का साथ दीजिए, सच को सामने लाइए। किसी ने जान देकर मुझपर इल्ज़ाम लगा दिया। इसे गलत तरह से इमोशनली चीज़ों को मोड़ दिया तब मुझे लगा कि अब मुझे सामने आना चाहिए और मैं पुलिस स्टेशन भी जाऊंगा। मैं सच साबित करूंगा।’ इसके अलावा उन्होंने कहा- ‘मैं सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए राज फौजदार नाम के एक लड़के से मिला था। वह दिल्ली का रहने वाला है। उसने एक वीडियो बनाया था कि मनोज पाटिल ने उससे 2 लाख रुपये लिए और उसे एक्सपायर्ड स्टेरॉयड बेचा। इसके बाद उसे दिल और त्वचा की समस्याएं पैदा हो गई। फौजदार के पास वित्तीय लेनदेन के सभी बिल और रसीदें हैं। फौजदार इस मामले में सोशल मीडिया का समर्थन चाहते थे और इसीलिए मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर कर दूसरों से उनका समर्थन करने की अपील की थी।’
आगे उन्होंने कहा- ‘मैंने कहा था कि स्टेरॉयड रैकेट बंद होना चाहिए। फौजदार का कहना था कि मनोज पाटिल उसका पैसा नहीं लौटा रहा है। फौजदार ने पैसे की व्यवस्था के लिए अपनी मोटरसाइकिल तक बेच दी थी। मुझे हैरानी है कि पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में राज का नाम नहीं लिया और न ही इस पूरे प्रकरण का जिक्र किया। मैंने सिर्फ उस लड़के का समर्थन किया है और स्टेरॉयड बेचने के खिलाफ खड़ा हुआ हूं। क्योंकि, यह हमारे देश में एक अपराध है। अगर वह लड़का एक्सपायर्ड स्टेरॉयड का सेवन करने के बाद मर गया होता तो क्या होता? उन्होंने कहा कि यह एक सांप्रदायिक कोण के साथ प्रचार स्टंट हो सकता है। इस मामले में मेरा कोई सीधा संबंध नहीं है।’