उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था पर ट्वीट कर सवाल उठाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर करारा पलटवार किया है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रियंका गांधी का ट्वीट हार की हताशा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में बुरी तरह हारी. उनके भाई और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हार जाते हैं बुरी तरह से. वह कुछ तो करेंगे. सीएम योगी ने प्रियंका के ट्वीट को हताशा करार देते हुए कहा कि उनको दिल्ली, इटली या फिर इंग्लैंड में बैठकर सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ करना ही होता है.
Related Articles

महर्षि यूनिवर्सिटी और अमेरिकी शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव के नए ऑनलाइन कोर्स लांच
September 28, 2021
असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान का कहना है कि ‘संस्कृत में जेआरएफ निकाला, मुस्लिम होने से नहीं हुई परेशानी’
November 19, 2019