सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप-2019 के फॉर्मेट पर सवाल खड़े किए

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रविवार को भारत-इंग्लैंड में मुकाबला होना है. अब इस वर्ल्ड कप में लड़ाई सेमीफाइनल के लिए है. अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए कई टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल फॉर्मेट पर सवाल उठाया है. सचिन का कहना है कि रॉबिन राउंड के तहत ये वर्ल्ड कप हो रहा है. टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में अगर हार जाती हैं तो उन्हें बाहर होना पड़ेगा. टॉप-2 में रहने वाली टीम को एक मौका और मिलना चाहिए क्योंकि ये दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा मैच जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचती हैं.

Related Articles

Back to top button