हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई: PAK
पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. इमरान खान सरकार ने जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा चार संगठनों पर भी आतंकियों को फंडिंग देने के आरोप में कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान सरकार की इस कार्रवाई पर भारत सरकार अपनी नजर बनाए हुए है. भारत सरकार का कहना है कि हमने ऐसी कार्रवाई पहले भी देखी है, अब देखना होगा कि ये कार्रवाई कितने दिनों तक जारी रहेगी.