14 लोगों की मौत रत्नागिरी में हुए डैम हादसे: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के रत्नागिरी हुए डैम हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह चिपलुन में एक महिला का शव बरामद किया गया. यह शव तवरे डैम से 35 किलोमीटर दूर बह गया था. अभी कई दर्जन लोग लापता हैं. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे की जांच एसआईटी से कराने की घोषणा की है. बता दें कि मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश होने के बाद रत्नागिरी में स्थित तवरे डैम टूट गया था. इससे डैम के नीचे बसे 7 गांवों में बाढ़ आ गई थी.