प्यार की सजा खौफनाक मौत: बिहार
बिहार में एक युवक को दो बच्चों की मां से प्यार करने की कीमत जान गंवाकर चुकानी पड़ी। कटिहार जिले के पूर्णिया का रहने वाला ताला मरांडी का दो बच्चों की मां के साथ प्रेम प्रसंग था। महिला की बहन और बहनोई ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की बाद में उसे जहर देकर मार डाला।