एक लाख के इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार: दिल्ली
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस ने एक लाख के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों अपराधियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दीपक और राहुल ऊर्फ मक्खी के रूप में की गई है. यह मुठभेड़ करीब रविवार रात करीब साढ़े बजे हुई.