Poco F1 को टेस्टिंग के लिए वापस मंगाने का फैसला: शाओमी
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने फोन Poco F1 को टेस्टिंग के लिए वापस मंगाने का फैसला लिया है। दरअसल MIUI v10.3.5.0 अपडेट के बाद से कई यूजर्स के फोन में टच की समस्या आ रही है, हालांकि कंपनी ग्राहकों को नया फोन नहीं देगी, बल्कि फोन को ठीक करके देगी।