ईरान किसी भी कार्रवाई का मुंडतोड़ जवाब देगा: राष्ट्रपति रूहानी
ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि अगर अमेरिका हमें धमकाना बंद कर सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ईरान अब किसी भी कार्रवाई का मुंडतोड़ जवाब देगा। अमेरिका साल 2018 में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर निकल गया था। इसके अलावा उसने ईरान पर कई आर्थिक और सैन्य प्रतिबंध भी लगा रखा है। इस बीच जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्धन शुरू किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के तहत संयुक्त कार्रवाई योजना की बैठक बुलाने का आह्वान किया। इन देशों को डर है कि अमेरिका के दबाव में आकर ईरान परमाणु समझौते के बचे हुए प्रावधानों को भी तोड़ सकता है।