कश्मीर मसले का समाधान हर कीमत पर किया जाएगा: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मसले का समाधान हर कीमत पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धरती पर कोई भी ताकत नहीं है जो कश्मीर समस्या को हल करने से रोक दे. रक्षा मंत्री ने कहा कि कश्मीर उनके दिल में है और सरकार चाहती है कि यह दुनिया का पर्यटन हब बन जाए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में एक स्मारक पर 1999 करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें करगिल युद्ध में भारत की जीत के जश्न का भारत 20वीं वर्षगांठ मना रहा है.